टेक्नोलॉजी

Jio GigaFiber को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने पेश किया बेहद ही सस्ता प्लान…

जियो के गीगाफाइबर के प्लान की कीमत सामने आने के बाद सभी ब्रॉडबैंड कंपनियों के कान खड़े हो गए हैं। एक ओर जहां एयरटेल के प्लान की कीमतें कम होने की खबरें आ रही हैं, वहीं Hathway ब्रॉडबैंड ने 699 रुपये का प्लान पेश कर दिया है। खास बात यह है कि इस प्लान में भी ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड मिलेगी। आइए जानते हैं हैथवे के इस प्लान के बारे में विस्तार से…

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hathway ने कोलकाता और कुछ अन्य शहरों में 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। कोलकाता में लॉन्च हुए 699 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड से एक टीबी यानी 1000 जीबी डाटा मिलेगा। प्लान की वैधता एक महीने की होगी।

हालांकि इस प्लान के साथ एक दिक्कत यह है कि ग्राहकों को एक साथ तीन महीने का प्लान लेना होगा जिसकी कुल कीमत 2,097 रुपये होगी। इस प्लान के साथ ग्राहकों को हैथवे का प्लेबॉक्स भी मिलेगा जिसकी स्पीड 3 एमबीपीएस है।

गौर करने वाली बात यह है कि इसी स्पीड से कंपनी का एक और प्लान है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। बता दें कि चन्नई जैसे शहरों में हैथवे के 100 एमबीपीएस की स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 949 रुपये मासिक शुल्क पर मिल रहा है।

वहीं छः महीने की वैधता वाले प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड से 2टीबी तक डाटा मिलेगा और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। जियो की प्लान की घोषणा के बाद हैथवे ने अपने हाई-स्पीड प्लान की कीमतें में कटौती की है जिनमें 100Mbps, 150Mbps, 200Mbps वाले प्लान शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button