टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

JNU में बिकी टी-शर्ट, लिखा-कन्हैया वध करेगा कंस का

jnu-student-protest-at-mandi-house-4-56c59de41c127_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय की छवि को खराब किए जाने के विरोध में जेएनयू के वर्तमान और पुरा छात्रों सहित सामाजिक संगठनों व नेताओं ने बृहस्पतिवार को मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च निकाला। मार्च से पहले विश्वविद्यालय में 150 रुपये की टी-शर्ट बेची गई जिस पर लिखा गया- कन्हैया वध करेगा कंस।

लगभग दो किलोमीटर लंबे इस मार्च में जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य कॉलेजों के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस ने इस मार्च की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

बता दें कि 9 फरवरी को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कुछ उत्तेजक भाषण दिए गए जिसमें कन्हैया कुमार का भी नाम सामने आया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार ‌कर लिया गया था।

बुधवार को कन्हैया की दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान कन्हैया पर हमला हुआ जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट करे इस मामले का संज्ञान लेते हुए पटियाला कोर्ट में इस सुनवाई को स्‍थगित करने का आदेश देना पड़ा। साथ ही सर्वोच्च अदालत ने पटियाला कोर्ट में सुरक्षा की स्थिती का जायजा लेने के लिए छह वकीलों की कमेटी तत्काल वहां भेजा।

बता दें कि कन्हैया की कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार भी कोर्ट में ऐसी ही स्थिती पैदा हो गई थी जब कुछ वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही कुछ छात्रों सहित पत्रकारों पर भी हमला कर दिया था। बुधवार को भी पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी से पहले वकीलों ने तिरंगे के साथ पहले तो भातर माता की जय के नारे लगाए।

बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी से पहले वकील दो गुट में बंट गए और उनमें हाथापाई भी हुई। हालांकि इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इस बीच कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका दाखिल की है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button