मध्य प्रदेशराज्य

अंग्रेजी नहीं पढ़ पाने पर कलयुगी टीचर ने बच्ची के उखाड़ दिए बाल , पिता ने की शिकायत

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चौथी कक्षा की छात्रा अंग्रेजी नही पढ़ पाई तो शिक्षिका ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और सिर के बाल भी उखाड़ डाले। सिर में दर्द से परेशान छात्रा को लेकर पिता ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की है। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ली बाजार निवासी बच्ची के पिता ने कलेक्टर की जन सुनवाई में शिकायत की है कि उसकी बच्ची चौथी कक्षा में शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ती है। 15 दिसंबर को शिक्षिका पूर्णिमा साहू ने अंग्रेजी ना आने पर उसकी पिटाई की और सिर के बाल खींचे। इससे उसके बाल ही उखड़ गए हैं। बच्ची को सिर में बहुत दर्द हो रहा है। छात्रा की मां का निधन हो गया है और वह अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहा है। शिक्षिका के द्वारा की गई पिटाई से बच्ची बहुत ज्यादा डर गई है।

डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के पिता ने शिकायत की है की शिक्षिका ने छात्रा के साथ मारपीट की है। जांच के लिए टीम बना दी गई है। दो से तीन दिन में जांच कर ली जाएगी। छात्रा को देखने पर यह तो स्पष्ट है कि उसके सिर के बाल उखाड़े गए हैं। जो भी तथ्य जांच में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी बता दें कि यह मामला 15 दिन पुराना बताया जा रहा है बच्ची के पिता मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और इस पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से की है।

Related Articles

Back to top button