मनोरंजन

आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ बिंदास कंगना का फिर आया बेबाक बयान

मुंबई : बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत आए दिन अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बार, कंगना ने कृषि कानून को देशभक्ति से जोड़ा है।

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “उन सभी को गुड मॉर्निंग, जो अखंड भारत से प्यार करते हैं, जो इस देश को टुकड़ों में नहीं बांटना चाहते हैं।” केवल उन्हीं लोगों को गुड मॉर्निंग, जो कृषि कानून को समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं। वे ही असली देशभक्त हैं। किसानों के हितैषी हैं। धोखेबाजों से बचना जरूरी है। ”

ट्वीट कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा

सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा। जहां अभिनेत्री के कुछ प्रशंसक ट्वीट को लाइक कर उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके अलावा, कंगना अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में आ सकती हैं।

अकाउंट्स पर एक वीडियो भी शेयर किया

कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह किसान आंदोलन के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कह रही हैं। 2.02 मिनट के वीडियो में, कंगना रनौत ने कहा, “मैंने आपसे इसके बारे में बात करने का वादा किया था। शाहीन बाग की तरह किसान आंदोलन का भी भांडा फूटेगा, तो मैं इस बारे में आपसे बात करूंगी।” वीडियो में, उन्होंने कहा कि मैंने जैसा कहा था, वैसा ही कर रही हूँ और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक न्यूज शेयर करते हुए महिला बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताते हुए कहा था कि ये दादी हर जगह 100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है।

यह भी पढ़े:- प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैंस को चौंकाने वाले नेहा-रोहनप्रीत की सच्चाई आई सामने – Dastak Times 

हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और यह वायरल हो गया। जिसके बाद सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच जमकर ट्विटर वार हुई। वहीं इस मुद्दे को लेकर दिलजीत दोसांझ के अलावा जसबीर जस्सी, प्रिंस नरूला और हिमांशी खुराना जैसे पंजाबी सुपरस्टार्स भी कंगना रनौत को ट्वीट के माध्यम से खरी-खोटी सुना चुके हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button