स्पोर्ट्स

कानपुर टेस्ट : न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की ओर, अश्विन और उमेश ने भारत को दिलाई सफलता

कानपुर, 27 नवंबर। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने यहां ग्रीन पार्क में भारत के साथ खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट में बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। इस क्रम में तीसरे दिन लंच तक मेहमानों ने 85.3 ओवरों में दो विकेट पर 197 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी दूसरे दिन 345 रनों पर सीमित हुई थी।

न्यूजीलैंड ने शनिवार को पूर्वाह्न बिना क्षति 129 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो दिन के 10वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली, जब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग (89 रन, 214 गेंद, 255 गेंद, 15 चौके) प्वॉइंट के पीछे स्थानापन्न के.एस. भरत से कैच करा दिया। हालांकि इस निर्णय के लिए भारत को रीव्यू लेना पड़ा। इसके साथ ही पहले विकेट पर हुई 151 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई।

टॉम लाथम का साथ देने के लिए तीसरे क्रम पर खुद उतरे कप्तान केन विलियम्सन (18 रन, 64 गेंद, दो चौके) ने रन गति बढ़ाई और दोनों के बीच 46 रनों की भागीदारी भी हुई। फिलहाल लंच के तनिक पहले भारत ने 85वें ओवर में दूसरी नई गेंद ली और अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर उसे सफलता भी मिल गई, जब उमेश यादव ने विलियम्सन को पगबाधा कर दिया। इसके साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई। उस समय लाथम 82 रन (239 मिनट, 10 चौके) बनाकर खेल रहे थे।

Related Articles

Back to top button