मनोरंजन

करण जौहर ने उठाया टाइगर का करियर बचाने का बीड़ा, पुष्पा की हीरोइन संग सौंपी इस निर्देशक को जिम्मेदारी

मुंबई : करण जौहर की फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के इतिहास की फ्लॉप फिल्मों में सबसे चर्चित फिल्म धड़क बनाकर इसके लीड सितारों जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर का करियर खतरे में डालने वाले निर्देशक शशांक खेतान पर निमार्ता करण जौहर का भरोसा कम नहीं हुआ है। विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा की शूटिंग पूरी कर चुके शशांक को अब साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना को चमकाने की जिम्मेदारी मिली है। चुनौती ये है कि रश्मिका की इस नई फिल्म में जौहर ने हीरो के तौर पर टाइगर श्रॉफ का नाम फाइनल किया है, जिनकी पिछली फिल्म हीरोपंती 2 साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल रही है।

साल 2018 में सुपर फ्लॉप फिल्म धड़क निर्देशित करने वाले शशांक खेतान पिछले चार साल से धर्मा प्रोडक्शंस में तमाम दूसरे काम करते रहे हैं। फिल्म गुड़ न्यूज और भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप के वह निमार्ता रहे। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा की कहानी भी वह लिख चुके हैं। निर्देशन में उनकी वापसी बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्मावली अजीम दास्तान्स से हो चुकी है। उनके निर्देशन में बनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म भूल भुलैया 2 की कामयाबी में झूल रहीं कियारा आडवाणी की विक्की कौशल के साथ बनी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल होना अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button