उत्तर प्रदेश

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का अखिलेश ने किया समर्थन, बोले- देश और समाज में नफरत फैलाने वाले संगठनों पर लगे प्रतिबंध

लखनऊ: कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के चुनावी घोषणा के बीच शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि देश (Country) और समाज (Society) में नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, एक समय था जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी प्रतिबंध लगाया था।

सपा मुख्यालय से शुक्रवार को जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा है, ‘‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) राज में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, विकास रुक गया है।” उन्होंने कहा,‘‘देश और समाज में नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, एक समय था जब सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाया था।’’

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा कि वह जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी ने बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम लेते हुए कहा कि उसके सत्ता में आने पर ऐसे संगठनों पर ‘‘कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई सहित प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जायेगी।’’

Related Articles

Back to top button