कटरीना को पसंद आया अमेज़न वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ का टीज़र, जानें-क्या कहा
नई दिल्ली : अमेज़न प्राइम वीडियो क्राइम, थ्रिलर और लव स्टोरी के बाद म्यूज़िकर ड्रामा लेकर आ रहा है। इस अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘बंदिश बैंडिट्स’ में म्यूज़िक की दुनिया से जुड़े दोनों कप्लस की कहानी दिखाई जाएगी। अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में वेब सीरीज़ का टीज़र जारी किया है। टीज़र आम आदमी के साथ-साथ सेलेब्स को भी पसंद आया।
जी हां, हम बात करे रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की। कटरीन को भी ‘बंदिश बैंडिट्स’ का टीज़र काफी पसंद आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस टीज़र की तारीफ की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा ‘Looks Awesome।’
कल जारी होगा ट्रेलर
टीज़र से मिले रिस्पॉन्स के बाद अब दर्शकों को ट्रेलर का इंतज़ार है। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को ज़्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ट्रेलर कल यानी 20 जुलाई 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ट्रेलर रिलीज़ का दिन इसलिए भी ख़ास है कि क्योंकि 20 जुलाई को नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन भी है। वहीं, इस सीरीज़ के साथ नसीरुद्दीन शाह भी जुड़े हुए हैं। वह अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज़ 10 एपिसोड की है। इसमें रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिका हैं। इन दोनों के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे। वहीं, म्यूज़िकल वेब सीरीज़ के ओरिजिनल ट्रेक को म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने मिलकर बनाया है। यह उनका डिजिटल डेब्यू है। वेब सीरीज़ 4 अगस्त को स्ट्रीम होगी।