ज्ञान भंडार

घर में इन शुभ चीजों को रखने से कभी नहीं बिगड़ेगा घर का बजट, मिलेगी सुख शांति

नई दिल्ली : हर इंसान यही चाहता है, कि नए वित्त साल में उसके आय में बढ़ोतरी हो. लेकिन खर्चों में वृद्धि होने के कारण लोग बचत नहीं कर पाते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में आय में वृद्धि होने को लेकर कुछ चीजों के बारे में बताया गया है, जिन चीजों को अपने घर में रखने से आर्थिक तंगी से बचा जा सकता है और खर्च, बचत में संतुलन बना रह सकता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ शुभ चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में रखने से आपको कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सनातन धर्म में हाथी को साक्षात ईश्वर का स्वरूप माना जाता है. घर में हाथी गुडलक लेकर आते हैं, साथ ही ये बुद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. इसे घर में रखने से व्यक्ति के आमदनी में वृद्धि होती है और गुडलक भी मिलता है. अगर आप हाथी खरीदने जा रहे हैं, तो सीधी सूंड वाला हाथी ही खरीदें.

घोड़े की नाल को लकी चार्म भी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर हो जाती है. इसे हमेशा घर के मुख्य द्वार में लगाना चाहिए, इससे घर की कंगाली दूर हो जाती है.

धातु के कछुए को सुरक्षा कवच माना जाता है. इसे घर में रखने से बड़े लाभ होते हैं. जिस भी व्यक्ति के घर में धातु का कछुआ होता है, उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

वास्तु शास्त्र में लाल रंग को सौभाग्य, सुख और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर में आप लाल रंग का फूलदान, दीवार में सजावट की चीजें या फिर आप घर में कुछ भी लाल रंग का सामान ले आएं.

अगर आपके जीवन में हमेशा तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है,तो आप घर में खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं. इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.

Related Articles

Back to top button