छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा के लिए केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर को बनाया गया नोडल केंद्र

नारायणपुर: जिले के केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा पे चर्चा के अंतर्गत नारायणपुर जिले के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विषय पर अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में परीक्षा पे चर्चा केपांचवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।

इस अवसर पर आॅनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने रचनात्मक लेखन के लिए इस वर्ष 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि 01 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण को विद्यालय के विद्यार्थियों को अलग-अलग बैठक व्यवस्था कर प्रोजेक्टर, टेलीविजन और कंप्यूटर के माध्यम से दिखाया जाएगा। जिसमें विद्यार्थीगण, शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावकगण उपस्थित रहेंगे। नारायणपुर जिला के जिलाधीश महोदय को पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है कि नारायणपुर जिला के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को प्रसारित किया जाए।

Related Articles

Back to top button