स्पोर्ट्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : पंजाब और हरियाणा की हॉकी टीमें सेमीफाइनल में

मुम्बई । पंजाब और हरियाणा की हॉकी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 के सेमीफाइनल में गुरुवार को प्रवेश कर लिया।  यहां महिंद्रा हॉकी स्टेडियम में खेले गए लड़कों के अंडर-17 वर्ग के पूल-बी में पंजाब ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 9-4 से करारी मात दी। पंजाब की टीम सिमरनजोत सिंह के तीन गोलों की मदद से पहले हाफ में 5-1 से आगे थी।  
विजेता टीम के लिए दूसरे हाफ में अजयपाल सिंह, अर्शदीप सिंह जूनियर, प्रभसिमरनजीत सिंह, आर्यन वालिया और अर्शदीप सिंह ने एक-एक गोल दागे। झारखंड के लिए प्रेम करकेता ने दो और शेट तोप्नो तथा बिलसन किंडो ने एक-एक गोल किए। 
इसी पूल के दूसरे मैच में हरियाणा ने चंडीगढ़ को 4-0 से पराजित किया। हरियाणा की टीम पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बनाए हुई थी। दूसरे हाफ में उसने तीन और गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। हरियाणा के लिए योगेश सिंह ने दो और तनुजा सरोहा तथा अंकित ने एक-एक गोल दागे। 
यूपी ने पूल-ए के पहले मैच में महाराष्ट्र को 5-3 से  दी मात
दूसरी तरफ, पूल-ए के पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 5-3 से और ओडिशा ने दिल्ली को 3-1 से शिकस्त दी।  यूपी  की टीम महाराष्ट्र पर 4-0 की अच्छी खासी बढ़त बनाए हुई थी लेकिन मेजबान ने एक समय शानदार वापसी की और स्कोर 3-4 कर दिया। यूपी के लड़कों ने अंतिम मिनट में एक और गोल दागकर टीम को 5-3 की जीत दिला दी। यूपी ग्रुप अपने ग्रुप में अपराजित रही।  विजेता यूपी के लिए अजय यादव और दीपक पटेल ने दो-दो जबकि आनंद सौरभ ने एक गोल किया। वहीं,  महाराष्ट्र के लिए धैर्याषिल जाधव ने दो और कुणाल धामल ने एक गोल दागे। ओडिशा ने पहले हाफ में 3-0 की बढ़त कायम कर ली थी। हालांकि टीम दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं कर पाई जबकि दिल्ली ने दूसरे हाफ में एक गोल किया।  ओडिशा के लिए बिकास कुजुर, सुदीप मिंज और दीपक एक्का ने जबकि दिल्ली के लिए पंकज ने 53वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोल किया। 

Related Articles

Back to top button