कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, चेन्नई ने ख़रीदा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 नीलामी में हैदराबाद से होड़ के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा. अब गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर हो गए गये.
वैसे गौतम का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था. ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में 2018 में डेब्यू के बाद पिछले तीन सत्र में कुल 24 मैच में 13 विकेट लिए है और 186 रन बनाये है. उन्होंने टी20 करियर में 62 मैचों में 15.63 की औसत से 594 रन बनाये है और उनका बेस्ट स्कोर 60 रन रहा है.
गेंदबाजी में उन्होंने ने 62 मैचों में 41 विकेट झटके और बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है.गौतम ने 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 1045 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी है.
फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है जबकि 42 मैच में उन्होंने 166 विकेट झटके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की एक पारी में बेहतरीन प्रदर्शन से 60 रन देते हुए 8 विकेट झटकने के साथ एक मैच में 170 रन देते हुए 14 विकेट झटके थे. 45 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 594 रन बनाने के साथ 67 विकेट झटके हैं. उनका बेहतरीन प्रदर्शन 28 रन पर 5 विकेट रहा है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos