उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

लखीमपुर खीरी मामला: अखिलेश यादव के आवास के बाहर पुलिस, छत्तीसगढ़ के सीएम को यूपी आने की अनुमति नहीं

नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी में पांच किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में बवाल जारी है. लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है. लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस तैनात है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेष बघेल के हेलीकाप्टर को लखनऊ में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है. घटना वाले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. रात में इंटरनेट सेवाओं को भी रोका गया था. भारी पुलिस बल तैनात है. किसान संगठन और किसानों में इस घटना को लेकर गुस्सा है. इस बीच किसानों और प्रशासन के बीच वार्ता हुई है. किसानों ने घटना के बाद कई मांगें रखी हैं. वार्ता के बाद किसानों की तहरीर पर केंद्रीय मंत्री एके मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

किसानों ने प्रशासन को दिए मेमोरेंडम में मांग की है कि केंद्रीय मंत्री एके मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए. बता दें कि आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी. जिससे किसानों की मौत हुई. मांग है कि किसानों की मौत का मुकदमा दर्ज किया जाए. किसानों की मुक़दमे वाली मांग पूरी भी हो गई है. मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जाये. मृतकों के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये. साथ ही घटना की न्यायिक जांच कराई जाए. लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने एके चौरसिया ने बताया कि किसानों ने ये मांगें रखी हैं. हमें किसानों का मेमोरेंडम मिला है.

बता दें कि किसानों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी में तनाव है. वहीं, इस घटना ने सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रियंका गांधी रात में ही लखीमपुर खीरी रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें सीतापुर में ही हिरासत में ले लिया. कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका से पुलिस पर बदसलूकी के भी आरोप लगाये हैं. कई वीडियो हैं, जिनमें प्रियंका गांधी पुलिस को महिलाओं से कैसे पेश आयें, ये हिदायत देती दिख रही हैं.

Related Articles

Back to top button