उत्तर प्रदेशनोएडाराज्य

37 हजार रोजगार अमेरिकन कंपनियों से, यूपी में 24560 करोड़ रुपए का निवेश

नोएडा : सिंगापुर व आस्ट्रेलिया की कंपनियां उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 24560 करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार हैं, पर सबसे ज्यादा रोजगार अमेरिका से आने वाली कंपनियों के जरिए ही मिलेगा। अमेरिका की छह कंपनियां कुल 11720 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में हैं। इनके जरिए 37 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

बात अगर सेक्टरवार निवेश की हो तो सबसे ज्यादा निवेश डाटा सेंटर के क्षेत्र में होने जा रहा है। यही नहीं सबसे ज्यादा निवेश पाने वाला जिला गौतमबुद्धनगर ही है। तकरीबन सभी डाटा सेंटर बनाने के प्रस्ताव इसी जिले में स्थापित करने के लिए आए हैं। हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विदेशी रोड शो में हुए एमओयू के व्यापक विशलेषण से यह तथ्य सामने आए हैं।

अब तक 7 लाख 12 हजार 248 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं और यह परियोजनाएं धरातल पर उतरने पर 7 लाख 2 हजार 415 लोगों को रोजगार देंगी। करीब एक करोड़ के विदेशी निवेश पर एक व्यक्ति रोजगार पाएगा। फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 16 देशों की यात्रा करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की आठ टीमों को अब तक 7.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाराष्ट्र में हुए पहले घरेलू रोड शो के जरिए 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इस तरह 12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने से पहले आ चुके हैं। इसीलिए निवेश लक्ष्य अब 17 लाख करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

Related Articles

Back to top button