स्पोर्ट्स

5वें नंबर पर उतरकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का धूम धड़ाका, 4 छक्के मार टीम को दिलाई जीत

न्यूजीलैंड के घरेलू टर्नामेंट सुपर स्मैश (Super Smash) में खेले गए मैच में कैंटरबरी ने ऑकलैंड को कड़े मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 167 रन बनाए. इस लक्ष्य को कैंटरबरी ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. कैंटरबरी की इस जीत का अहम किरदार रहे विकेटकीपर कैम फ्लेचर (Cam Fletcher).फ्लेचर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों का सामना किया और दो चौके और चार छक्के मारे. पांचवें नंबर पर उतरे फ्लेचर ने मुश्किल स्थिति में टीम को संभाला और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटरबरी को शुरुआती झटका दूसरे ओवर में ही लग गया था. केन मैक्कलर 19 के कुल स्कोर पर पांच रन बनाकर आउट हो गए. चाड बोव्स 26 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट 43 के कुल स्कोर पर गिरा. 57 के कुल स्कोर पर कप्तान कोले मैक्कोनची भी पांच रन बनाकर आउट हो गए.

फ्लेचर ने खेली शानदार पारी
इस बीच दूसरे छोर से लगातार रन बना रहे लियो कार्टर भी सोमरविल का शिकार हो गए. 89 के कुल स्कोर पर वह 33 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल हे भी दो रन से आगे नहीं जा सके. इसके बाद फ्लेचर ने अपना रोद्र रूप दिखाया और तेजी से रन बनाने शुरू किए. उनका साथ दिया हेनरी शिप्ले ने. इन दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई. हेनरी ने 22 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के मार 37 रन बनाए. इन दोनों ने 76 रनों की साझेदारी की.

फिलिप्स ने बरसाए रन
इससे पहले, ऑकलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स का बल्ला भी जमकर चला. इस सलामी बल्लेबाज ने 196.29 के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. उनके सलामी जोड़ीदार जॉर्ज वर्कर ने 26 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 62 रनों की साझेदारी की. लेकिन जैसे ही ये साझेदारी टूटी बाकी के बल्लेबाज टीम को विशाल स्कोर तक नहीं ले जा सके. पहले फिलिप्स आउट हुए. सीन सोलिया बिना खाता खोले आउट हो गए. ग्रैम बेगहिन ने 23 रनों की पारी खेली. वर्कर 108 के कुल स्को पर आउट हुए.कप्तान रोबर्ट ओ डोनेल 22 रन बनाकर आउट हो गए. बेन होर्न 18 रन से आगे अपनी पारी नहीं ले जा पाए.

कैंटरबरी के लिए शिप्ले, एड नटल और टॉड एस्ले ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

Related Articles

Back to top button