राज्यराष्ट्रीय

सड़क कटिंग के दौरान हुआ भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान

हरिद्वार : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के समीप निर्माणधीन जसपुर-निराकोट मोटर मार्ग पर कटिंग के दौरान अचानक भूसखलन हो गया। भूसखलन के कारण सिल्याण गांव के चार घरों में दरारें आ गई। बड़े-बड़े पेड़ टूटने से भवनों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।

ग्राम प्रधान जितेंद्र गुसाईं ने बताया कि सिल्याण के नजदीक लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी काट रही थी। तभी अचानक भूसखलन हो गया, जिसमें लोनिवि के मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

गुसाईं ने बताया कि जहाँ पर भूसखलन हुआ है। वहां पर पानी का स्रोत है। इसलिए अगर विभाग जल्द सुरक्षात्मक कार्य नहीं करता है। तो सिल्याण गांव के कई भवनों के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा। जो कि बरसात में बड़ी आपदा का रूप ले सकता है।

Related Articles

Back to top button