दिल्लीराज्य

गणेश विसर्जन के दौरान DJ पर नाचते समय लगा धक्का….तीन भाईयों का एक साथ मर्डर

नई दिल्ली: नंदिनी सुंदनी गांव में डीजे पर नाचते समय धक्का लगने से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस हिंसा में 20 से अधिक युवकों ने मिलकर तीन भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिनमें दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल थे। यह घटना 6 सितंबर की रात को हुई थी। पुलिस ने मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, नंदिनी खुदनी में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए पटेल समुदाय के कुछ युवक डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे। इस बीच, यादव समाज के चार युवक भी वहां नाचने लगे, जिससे पटेल युवकों और यादव युवकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप करण यादव, वासु यादव और राजेश यादव की मौत हो गई। राजेश और करण सगे भाई थे, जबकि वासु उनका चचेरा भाई था।

इसके बाद रात को यादव समाज के पंडाल के पास करण, राजेश, धन्नु और वासु ने मिलकर सोनू पटेल की पिटाई शुरू कर दी। सोनू ने अपने साथियों को बुला लिया, और लगभग 20 लोगों ने मिलकर यादव भाइयों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इस हमले में घायल आकाश पटेल को चाकू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button