टॉप न्यूज़राज्य

2 सितंबर तक इन 5 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, लैंडस्लाइड का भी चेतावनी

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं अब भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में देश के 5 राज्यों में 2 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और गोवा के कुछ हिस्सों में 2 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना बताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि भारी बारिश से एमपी और अन्य राज्यों के निचले इलाकों में बाढ़, जल जमाव, लैंडस्लाइड भी हो सकती है।

इस हफ्ते के अपने मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और गोवा में 2 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कोंकण क्षेत्र और गोवा में मंगलवार और बुधवार को बहुत भारी आ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो देश के दक्षिणी हिस्से में अगले 24 घंटों में तेजी बारिश देखी जाएगी, तेलंगाना में भी बारिश होने की संभावना है।

वहीं आईएमडी के पूर्वानुमान में बताया गया है कि बुधवार से पूर्वोत्तर क्षेत्र में बारिश की गतिविधि बढ़ने की उम्मीद है। अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा की की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक भारी बारिश के दौरान मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में निचले इलाकों में स्थानीय बाढ़, जलभराव हो सकता है। इन राज्यों में भूस्खलन, दृश्यता में कमी, कमजोर ढांचे और खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

ऐसे में आम लोगों को किसी भी तरह की चोट से होने वाले नुकसान से बचने के लिए सुझाव भी दिए हैं, जैसे अपनी यात्रा पर निकलने से पहले अपने मार्ग पर ट्रैफिक भीड़ की जांच करें। उन क्षेत्रों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। कमजोर ढांचे (मकान) में रहने से बचें।

आईएमडी ने रविवार को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। राज्य में शनिवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर लैंडस्लाइड देखने को मिला। आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 15 राज्य राजमार्ग सहित 200 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं और उन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button