राज्य

रेयान स्कूल के सभी टीचिंग स्टाफ को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया

प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण में गए पिंटो फैमली को आज तक की राहत मिली है. इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी. वहीं, इस मामले की जांच एसआईटी ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सभी टीचिंग स्टाफ को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया है. सभी का क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. वहीं, मुंबई पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम कांदिवली के समतानगर पुलिस स्टेशन पहुंची है. पुलिस रेयान ग्रुप के हेडक्वार्टर में जाकर भी इस संबंध में जांच कर रही है.

12वीं पास के लिए इंडियन रेलवे में नौकरी, 20 हजार सैलरी

प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने में बॉम्बे हाई कोर्ट में पिंटो फैमली की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया. पिंटो फैमिली ने हरियाणा की संबंधित अदालत में अपना पक्ष रखे जाने तक गिरफ्तारी से राहत देने का अनुरोध किया है. उधर, बुधवार को इस मामले की जांच कर रही SIT आरोपी बस ड्राइवर अशोक कुमार के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंची. वहां पर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम ने विशेषज्ञों की मदद से बाथरूम से सबूत एकत्र किए हैं.

जानिए, इस मामले में कल क्या हुआ

– प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है.

– उन्होंने कहा- बस कंडक्टर के पास चाकू कहां से आया. वह बाथरूम में चाकू साफ करने क्यों गया था?

– हरियाणा पुलिस के दो बड़े अधिकारी रेयान स्कूल पहुंचे और टॉप मैनेजमेंट का बयान लिया.

– रेयान स्कूल में जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची थी. उसने बाथरूम से सबूत इकठ्ठे किए.

– बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिंटो फैमली को एक दिन की अंतरिम राहत दे दी.

– ग्रेस पिंटो, ऑगस्टीन पिंटो और रेयान पिंटो गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण में.

– रेयान इंटरनेशनल स्कूल की निलंबित प्रिंसिपल से SIT के दो सब-इंस्पेक्टरों ने पूछताछ की थी.

– आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार के डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया गया.

– आरोपी अशोक कुमार के ब्लड और सीमन सैंपल जांच के लिए मधुबन फोरेंसिक लैब भेजे गए.

– आरोपी अशोक और बच्चे की कपड़े भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए.

– प्रद्युम्न मर्डर केस की सुनवाई हरियाणा से बाहर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रेयान ग्रुप.

Related Articles

Back to top button