उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ: गुडम्बा की कालोनियों में टहल रहा तेंदुआ, कैमरे में तस्वीर कैद होने से दहशत में लोग

लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के चार बजे के करीब कई जगहों पर कालोनियों में तेंदुआ टहलता देखा गया। कड़ाके की ठंड में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे तब तेंदुआ गायत्रीपुरम, कुर्सी रोड पहाड़पुर चौराहे के पास समेत कई अन्य इलाकों में चहलकदमी कर रहा था। एक महिला ने उसे कालोनी में टहलते हुए देखा। इतना ही नहीं कई जगहों पर तेंदुए की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई। तेंदुआ सीसी कैमरे में चहलकदमी करते देखा जा सकता है। इससे इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं।

तेंदुए को पूजा नर्सिंह होम की पार्किंग में भी टहलता देखा गया। कई कालोनियों की गलियों में वह देर तक टहलता रहा। सीसी कैमरे के वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मस्ती में टहल रहे तेंदुए ने कई घरों में जम्प मारकर घुसने की कोशिश भी की। वह चहारदीवारी के अंदर भी गया, लेकिन कुछ देर तक वहां कोई हलचल नहीं होते देख फिर दीवार फांदकर बाहर आ गया। एक अन्य गली में तेंदुआ देखने पर कुछ कुत्ते दौड़ते हुए उसके पास आए। फिर तेंदुए ने अपना रास्ता बदल लिया। डीएफओ अवध डा. रविकुमार सिंह का कहना है कि तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की दो टीमें लगाई गई हैं। कुर्सी रोड के आसपास देखा गया तेंदुआ उन्नाव वाला नहीं है। वह इतनी लंबी दूरी नहीं तय कर पाएगा। यह तेंदुआ कुकरेल और कुर्सी रोड के आस पास से कहीं आया है। उसे पकड़ने के लिए टीमें अलर्ट कर दी गई हैं। दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।

दहशत के साये में लोगः तेंदुआ सीसी कैमरे में कैद होने के बाद कहीं अन्य जगह चला गया। दो चार जगहों पर ही उसे सीसी कैमरे में कैद पाया गया है। इसके बाद उसकी लोकेशन नहीं मिली है। वह कहीं छुपकर बैठ गया है या फिर दूर निकल गया, इसे लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को डर है कि कहीं वह उनकी कालोनी या घर में न आ जाए। हालांकि वन विभाग की टीमें तेंदुआ की खोज में कुर्सी रोड और आसपास के इलाकों में टहल रही हैं।

Related Articles

Back to top button