राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड की जीत में लुईस ग्रेगरी चमके, पाकिस्तान को 52 रन से दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : लुईस ग्रेगरी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में 52 रन से मात दी. बारिश से प्रभावित इस मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज को भी जीता है. पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम 247 रन सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 195 रनों पर ऑलआउट हो गई.

लुईस ग्रेगरी ने इंग्लैंड की ओर से बल्ले और गेंद दोनों से जीत में भूमिका निभाई. पाकिस्तान की तरफ से हसन अली को पांच विकेट की सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक (1) ग्रेगरी की गेंद पर आउट हो गये.

इसके बाद फखर जमां (10) और कप्तान बाबर आजम (19) भी बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा सके. सऊद शकील ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वही हसन अली ने हार को टालने की कोशिश की और 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से लुइस ग्रेगरी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके, वही सकीब महमूद ने दो विकेट झटके.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही और डेविड मलान और जैक क्राउले बिना खाता खोले आउट हो गये. फिर जेम्स विंस (56) और फिलिप सॉल्ट (60) ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. शकील ने सॉल्ट की पारी की अंत करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. इसके बाद ग्रेगरी ने निचले क्रम में 47 गेंदों पर शानदार 40 रन बनाये और टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचने में मदद की.

Related Articles

Back to top button