जीवनशैलीस्वास्थ्य

बढ़ती सर्दी में आपकी हिफाजत करेगी मुलेठी, रखती है कई रोगों को दूर

बढ़ती सर्दीमुलेठी एक प्राचीन और उपयोगी औषधी है। यह कई तरह की बीमारियों को दूर करती है। मुलेठी पेट के अल्सर में फायदा करती है। मुलेठी आपको किसी भी पान की दुकान व जनरल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। मुलेठी में अंदर से पीली और हल्की गंद वाली होती है। मुलेठी हर उम्र के इंसान के लिए बेहद उपयोगी चीज है। मुलेठी के फायदे, यह कैसे कई रोगो में आपको फायदा देती है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

मुलेठी के फायदे जानें और करें बीमारी का इलाज
कफ दूर करने के लिए मुलेठी को काली मिर्च के साथ सेवन करने से कफ कम हो जाता है। सूखी खांसी में मुलेठी के सेवन से फायदा मिलता है और यह गले की सूजन को भी ठीक करती है।
मुलेठी महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाती है। मुलेठी के एक ग्राम चूर्ण को पानी के साथ सेवन करने से सुंदरता लंबे समय तक टिकी रहती है।
भूख न लगने की समस्या हो तो मुलेठी का छोटा टुकड़ा कुछ देर के लिए चूसें। एैसा दिन में तीन बारी करें। भूख न लगने की परेशानी दूर हो जाएगी।
यदि मुहं सूखा लग रहा हो तो मुलेठी को बार-बार चूसने से मुख का सूखापन दूर हो जाता है। मुलेठी में50 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है।
यदि गले में खराश हो रही हो तो मुलेठी को चूसना चाहिए। यह गले को ठीक करने के साथ आवाज को भी मधुर बनाती है।
जिन महिलाओं को मासिक संबंधी परेशानी होती हो वे एक महीने तक आधा चम्मच मुलेठी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर सुबह और शाम चाटने से इस समस्या में लाभ देगा।
पेट के अल्सर को ठीक करने में मुलेठी एक अचूक औषधी है। मुलेठी का चूर्ण अल्सर के अपच और हाइपर एसिडिटी को दूर करता है। और तेजी से अल्सर के घावों को भी भरता है।
यदि किसी को खून की उल्टी हो रही हो तो दूध में मुलेठी का चूर्ण डालकर रोगी को पिला दें। या शहद के साथ मुलेठी का चूर्ण मिलाकर रोगी को चटा दें।
मुलेठी एंटीबायोटिक दवा का काम भी करती है। जो शरीर में बैक्‍टीरिया से लड़ने में सक्षम होती है। यह अन्दरूनी चोटों में भी फायदा करती है।
मुलेठी आंतों में होने वाली टी बी की पेरशानी को दूर करती है।

Related Articles

Back to top button