स्पोर्ट्स

LIVE टी-20 मैच में दो क्रिकेटर ने की जमकर गाली-गलोच,

ashwin_ge_100916चेन्नइ। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में गुरुवार को खेले गए एक मुकाबले के दौरान उस वक्त सभी शॉक्ड रह गए, जब दो प्लेयर्स के बीच मैदान पर ही धक्‍कामुक्‍की और गाली-गलौच होने लगा। अंपायर्स और बाकी प्लेयस ने किसी तरह मामला शांत कराया। यह घटना चेपॉक सुपर गिलिज और डिंडीगुल ड्रेगंस के मैच के दौरान हुई। इसमें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी उलझ गए।

इसकी शुरुआत गिलिज के स्पिनर आर सार्इ किशोर की बॉल पर डिंडीगुल के बल्‍लेबाज जगदीशन नारायण को आउट किए जाने के बाद हुई। दरअसल, किशोर की बॉल पर नारायण एंटनी दास को कैच दे बैठे। इसके बाद जश्‍न मना रहे साई किशोर ने नारायण को धक्‍का दे दिया। यह देखकर आर अश्विन भी अपना आपा खो बैठे। उन्‍होंने किशोर को कुछ कहा। इसके बाद अपना हेलमेट उतार दिया और बैट दिखाते हुए कुछ बोलते नजर आए।

कप्तानों ने कहा- एक्शन का रिएक्शन था और कुछ नहीं

चेपॉक टीम के कप्‍तान आर. सतीश और बाकी प्लेयर्स ने उन्‍हें शांत कराने की कोशिश की। दोनों अंपायर्स ने भी अश्विन को अलग किया। हालांकि अश्विन रूके नहीं और जब चेपॉक टीम के खिलाड़ी विकेट का जश्‍न मना रहे थे तब भी अश्विन वहां गए। वहां उन्‍होंने गेंदबाज से कुछ कहा। मैच के बाद अश्विन और सतीश ने कहा कि यह घटना सिर्फ कुछ पल की प्रतिक्रिया थी।

अब रेफरी लेंगे एक्शन

इस मामले में मैच रेफरी अनुशासनात्‍मक कार्रवार्इ करेंगे। इस मैच में डिंडीगुल की टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक ने 6 विकेट पर 172 रन का स्‍कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में डिंडीगुल की टीम 5 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में डिंडीगुल टीम की यह पहली हार थी।

Related Articles

Back to top button