उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

LIVE: लखनऊ में मेधाव‌ियों के बीच पीएम मोदी, भव्य स्वागत

दस्तक टाइम्स ब्यूरो/ narendra-modi-varanasi-visit5-jpg-56a1cfab69070_exlstपीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के बाद शुक्रवार दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत यूपी के सीएम अख‌िलेश यादव ने क‌िया। इस दौरान गवर्नर राम नाईक और मुख्य सच‌िव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में साढ़े चार घंटे रहेंगे।

पीएम हेलीकॉप्टर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विवि (बीबीएयू) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल राम नाईक हैं। बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में पीएम के साथ गृहमंत्री राजनाथ स‌िंह भी मौजूद हैं। सीएम अख‌िलेश यादव बीबीएयू कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, कार्यक्रमों में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री पारसनाथ यादव मौजूद हैं।

कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्र ग‌त‌िव‌िध‌ि केंद्र का ‌‌‌श‌िलान्यास क‌िया। अंबेडकर व‌ि‌व‌ि में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में करीब 800 स्टूडेंट्स मौजूद हैं। पीएम आज ई-रिक्शा वितरण भी करेंगे और अंबेडकर महासभा परिसर में डॉ. अंबेडकर के अस्थिकलश पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ स‌िंह ने पीएम मोदी का स्वागत क‌िया।

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए शासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी से बातचीत करके सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की थी।

राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी के तीन कार्यक्रम हैं। इनमें से दो में वे हेलीकॉप्टर से जाएंगे। उनकी सुरक्षा में 10 एसपी, 18 एएसपी, 19 डीएसपी, 95 सब इंस्पेक्टर, 46 महिला सब इंस्पेक्टर और 845 सिपाहियों के अलावा 400 से ज्यादा यातायातकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।

वाराणसी में पीएम मोदी ने डीरेका में ‘स्वावलंबन’ नामक एक कार्यक्रम में महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी द‌िखाई और द‌िव्यांगों को उपकरण बांटे।

मोदी ने डीरेका मैदान से वाराणसी के लोगों को महामना एक्‍सप्रेस का तोहफा दिया। ये ट्रेन वाराणसी से दिल्‍ली तक चलेगी। इस दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी ने यहां दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए।

आज सुबह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 22 दिव्‍यांग बच्‍चे घायल हो गए थे। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा, सरकार उन बच्चों के इलाज व्यवस्था करेगी।

उन्होंने कहा, दिव्यांगों के प्रति लोगों की सोच बदलना चाहता हूं। पीएम मोदी ने जापान के पीएम को काशी की तारीफ करने के लिए धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने कहा, हम विकास को गरीबों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरे ऊपर लगातार हमले चलते रहते हैं लेकिन मेरा काम है लोगों की मदद करना, गरीबों के लिए काम करना तो मैं आलोचना से विचलित नहीं होता।

Related Articles

Back to top button