फीचर्डराष्ट्रीय

LoC पर पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 मेजर और 3 जवान शहीद

जम्मू| पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास थल सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए. शहीद मेजर की पहचान 120 इंफेंट्री ब्रिगेड के प्रफुल कुमार के रूप में हुई है. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.LoC पर पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 मेजर और 3 जवान शहीद

भारतीय सेना संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब दे रही है. थल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी दोपहर करीब सवा बारह बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि अचानक हुई गोलीबारी में थल सेना के एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े और अधिक ब्योरे का इंतजार है.

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की ओर से कश्मीर विवाद को लेकर आतंकी हाफिज सईद की तारीफ की गई है. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज़ सईद की तारीफों के पुल बांधे थे.

बुधवार को एक कार्यक्रम में बाजवा ने कहा था कि हाफिज़ सईद ने हर पाकिस्तानी नागरिक की तरह कश्मीर समस्या सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी की तरह हाफिज सईद भी कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button