अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य
LOCKDOWN में बाजार बंद कराने गई पुलिस पर हमला, पथराव में एक जवान घायल
अलीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ में कोतवाली क्षेत्र में पुलिस पर पथराव की खबर है. जानकारी के मुताबिक, भुजपुरा में बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
दरअसल, प्रशासन ने सुबह 6 से 10 बजे तक लॉकडाउन में छूट दी है, जिसमें लोग अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सकते हैं. सीओ सीटी विशाल पांडे के मुताबिक पुलिस लॉकडाउन के नियम का पालन करवाने गई थी. पुलिस ने 10 बजे के बाद सब्जी मंडी भुजपुरा को बंद करने को कहा. इस पर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 10-12 लोग शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात है. स्थिति शांतिपूर्ण बनाने की कोशिश की जा रही है.