अपराधटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

Lockdown: हरियाणा से दिल्ली ले जा रहे थे शराब, 2 लोग गिरफ्तार…

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया. ये दोनों तस्कर हरियाणा से गाड़ी में शराब छिपाकर दिल्ली ला रहे थे. चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान रजोकरी पिकेट पर बीती रात करीब 8 से 9 बजे के आसपास एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका. गाड़ी में दो लोग सवार थे. फिर जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से शराब की 12 बोतलें बरामद हुईं. ये दोनों तस्कर नेशनल हाईवे 8 से गुड़गांव की तरफ से दिल्ली आ रहे थे.

गाड़ी से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें से एक का नाम रामगड़ू सरवन राव है जोकि हैदराबाद का रहने वाला है और दूसरे का नाम मनीष बसवराज शील है, जो कर्नाटक का निवासी है.

गौरतलब है कि पहले दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कोरोना के चलते एक्साइज एक्ट की धारा को जमानती बना दिया गया है. लिहाजा आरोपी शराब तस्करों को पुलिस ने छोड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button