राज्यराष्ट्रीय

राजौरी प्राइवेट स्कूल के 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव, कोरोना केयर सेंटर किया जाएगा ट्रांसफर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कई शिक्षण संस्थान खुलने के पहले दिन राजौरी जिले के पहाड़ी थानामंडी उपमंडल स्थित एक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम द्वारा किए गए टारगेट सैंपलिंग के दौरान स्कूल जाने वाले कम से कम 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव (32 Student Corona Positive) पाए गए हैं. राजौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शमीम भट्टी ने बताया कि दारहाल मेडिकल ब्लॉक से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने थाना मंडी तहसील क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल का दौरा किया.

डॉ. शमीम भट्टी ने बताया कि स्कूल में भाग लेने वाले छात्रों के कोविड सैंपलिंग के दौरान 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सीएमओ ने आगे कहा कि, ”सभी छात्र निजी स्कूल में पढ़ते हैं और थानामंडी के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में जानकारी उच्च अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के साथ साझा की गई है और संभावना है कि क्षेत्र में वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए इन छात्रों को कोरोना केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा सकता है.

भारत में कोरोना संक्रमण के 18,795 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों का यह आंकड़ा 201 दिनों के लंबे अंतराल के बाद 20,000 से कम है. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,97,581 हो गई है. जबकि इस दौरान 179 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,373 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.92 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 26,030 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 32,9,58,002 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,92,206 है, जो कुल मामलों का 0.87 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.88 प्रतिशत है, जो 95 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

Related Articles

Back to top button