टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

लॉकडाउन 4 : 31 मई तक बंद रहेगा पूरा देश, नियमों के तहत मिलेगी आर्थिक गतिविधियों में छूट

लखनऊ : दिल्ली की केंद्र सरकार ने अभी अभी लॉकडाउन-4 का एलान कर दिया। यह लॉकडाउन 14 दिन का होगा। लॉकडाउन-3 आज रात 12 बजे समापन हो रहा है। गृह मंत्रालय कुछ ही देर में लॉकडाउन-4 के लिए अपनी नई गाइडलाइन जारी कर देगा।

लॉकडाउन के इस नये चरण में ऑटो रिक्शा, शॉपिंग मॉल और घरेलू उड़ानों की मंजूरी मिल जाने की संभावना है।

हालांकि लॉकडाउन-3 के समापन होने से पहले ही तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मिजोरम और पंजाब ने लॉकडाउन का चौथा चरण अपने राज्यों में लागू कर दिया है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार संक्रमित क्षेत्रों में और अधिक सख्ती के लिए कदम उठाएगी। साथ ही करीब दो महीने बाद ग्रीन व औरेंज जोन में रहने वाले लोगों के लिए कुछ राहतों का एलान भी करेगी। लेकिन इन क्षेत्रों में भी बिना मास्क निकलने की इजाजत नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती से अमल कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button