उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊस्वास्थ्य

यूपी में बढ़ेगा लॉकडाउनः बलिया में 21 जुलाई तक बसकुछ बंद

लखनऊ, 11 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 55 घंटे के लिए यूपी में जरुरी सेवाओं को छोड़कर पूर्णकालिक बंदी का ऐलान किया है। वहीं यूपी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है। वहीं में बलिया में लॉकडाउन को 21 जुलाई तक बढ़ाया जा चुका है। बलिया में तीन जुलाई से लॉकडाउन चल रहा है इसे बढ़ाते हुए दस जुलाई तक लाया गया था जिसे अब 21 जुलाई तक कर दिया गया है।

कोरोना से अबतक 913 लोगों की मौत

यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,403 नये मामले सामने आये हैं। वहीं, सूबे में कोरोना संक्रमण से शनिवार तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 हो गई है। प्रदेश में ऐक्टिव मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

सूबे में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

वहीं लॉकडाउन के चलते आज पूरे प्रदेश में अघोषित कर्फ्यू की स्थिति रहीं और लोग कोरोना महामारी की भयावह को समझते हुए बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में अगर हालात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हुआ तो लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button