उत्तराखंड

उत्तराखंड: चंपावत में 11 फरवरी को लगेगी लोक अदालत

चंपावत। जनपद चम्पावत के मुख्यालय और बाह्य न्यायालय टनकपुर में 11 फरवरी (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत की जा रही है। यह लोक आदालत अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा चम्पावत की अध्यक्षता और सीनियर सिविल जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के दिशा-निर्देशन में होगी

इसमें जनपद चम्पावत के न्यायालयों से सम्बन्धित लम्बित लघु आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, भरण पोषण वाद, बैंक वसूली वाद, हिंदू विवाह अधिनियम के मामले, दीवानी वाद आदि निस्तारित किये जायेगे। दिनांक 11 फरवरी 2023 (द्वितीय शनिवार) को सेवा सम्बन्धी मामले, राजस्व वाद, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित वाद, इसके अलावा चैक बाउन्स के प्रकरण, विजली, पानी सम्बन्धी विवाद, अन्य शमनीय फौजदारी वादों के निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाएंगें।

Related Articles

Back to top button