उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ
बैंकों पर लग रही लंबी कतार
बाराबंकी: प्रधानमंत्री द्वारा गरीबो की मदद को राहत देने के लिये जारी किये राहत पॅकेज का लाभ लेने वालों की बैंक के बाहर लम्बी कतारे लग रही है। बैंक अपने ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसका खास ख्याल रख रहे है। बैंको में भीड़ लगने बात को बीते दिनों जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया था। जिसके बाद उन्हें यह जानकारी मिली थी की लोगो में यह भय है की की आया हुआ रुपया वापस चला जायेगा। इस अफवाह को लेकर उन्होंने लोगो आश्वस्त करते हुऐ बयान जारी करके किसी प्रकार के बहकावे में ना आने की सलाह भी दी थी। इसके बावजूद लोगों की जनधन खाते में आये रुपयों को निकलने की होड़ सी मची है। शुक्रवार को भी कई बैंको में यह नज़ारा आम रहा। जिसमे सतरिख नाका स्थित इलाहबाद बैंक के बाहर लम्बी कतार लगी थी।