राज्यराष्ट्रीय

लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, साइकिल से तय की 9 दिन में 3,800 किमी की दूरी

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने गुजरात के कोटेश्वर से अरुणाचल प्रदेश के किबिथू तक 3800 किलोमीटर की दूरी तय करके सबसे तेज साइकिल चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यह यात्रा 9 दिन में पूरी की गई। 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ समारोह के हिस्से के रूप में इसकी योजना बनाई थी।

लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने साइकिल पर कम से कम समय में भारत के पश्चिम से पूर्व की ओर यात्रा करते हुए अल्ट्रा-साइक्लिंग में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यह यात्रा 17 अक्टूबर 2021 को कोटेश्वर (गुजरात) से सुबह 7.15 बजे शुरू की और 26 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के किबिथू पहुंचकर पूरी की। उन्होंने 9 दिन में कुल 3800 किलोमीटर की दूरी तय की और इस दौरान जयपुर, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, सिलीगुड़ी और तेजपुर से होकर गुजरे। उन्होंने लगातार प्रेरणा के लिए भारतीय सेना को श्रेय देते हुए कहा कि उन्हें गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना रास्ता खोजने में मदद की है।

लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू और उनकी टीम ने भारी ट्रैफिक, बारिश और गर्मी के बावजूद साहस और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे। उन्होंने इस दौरान 1971 के युद्ध ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ की 50वीं वर्षगांठ के बारे में युवाओं में जागरुकता पैदा करने के लिए पर्चे भी वितरित किए। टीम में पोषण विशेषज्ञ, बाइक मैकेनिक और फिजियोथेरेपिस्ट सहित छः सदस्य शामिल थे। एआईटी, पुणे से स्नातक और भारतीय सेना के कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर (ईएमई) में सेवारत लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू को साइकिल चलाने का बेहद शौक है और उन्होंने अल्ट्रा-साइक्लिंग में दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।

इस टीम के प्रमुख दर्शन दुबे कहते हैं कि अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिंग एक ऐसी चीज है जो न केवल आपकी शारीरिक शक्ति का परीक्षण करती है, बल्कि आपके धैर्य को भी परखती है क्योंकि एक या दो घंटे के लिए शायद ही कोई सो पाता है। लेफ्टिनेंट कर्नल पन्नू हम सभी के लिए दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए न केवल प्रतिबद्ध होने की जरूरत है बल्कि स्मार्ट होने की भी जरूरत है और इसके लिए एक रणनीति भी होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button