राज्यस्पोर्ट्स

नए कलेवर में लखनऊ हॉकी लीग, होंगी 6 से आठ फ्रेंचाइजी टीम

लखनऊ। हाल ही में टोक्यो में हुए ओलंपिक में पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता जबकि महिला हॉकी टीम चौथे स्थान पर रही थी। इससे देश में हॉकी में बने माहौल को आगे बढ़ाने के लिए ,लखनऊ हॉकी आने वाले समय में जिला हॉकी लीग के आयोजन की योजना बना रहा है। इसमें आईपीएल की तर्ज पर 6 से आठ फ्रेंचाइजी टीमों को जगह दी जाएगी जो खिलाड़ियों का आक्शन भी करेगी। इसमें खास बात ये होगी कि इस लीग में वहीं खिलाड़ी खेल सकेंगे जो लखनऊ के होंगे।

लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि कोरोना संक्रमण का असर कम होने और तेजी से वैक्सीनेशन के बाद लीग करायी जाऐ। अभी अक्टूबर में हॉकी लीग कराने की कोशिश की जा रही है। हमारी योजना इसके मैच मोहम्मद शाहिद सिथेंटिक हाकी स्टेडियम में कराने की योजना है। लीग के आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए लखनऊ हॉकी ने मेसर्स डबल डाट से हाथ मिलाया हैं । इसके साथ यह भी योजना है कि लीग के मैचों का लइाव टेलीकॉस्ट भी कराया जायेे।

इस बारे में जल्द ही कई चीजों को अंतिम रूप दिया जायेगा। लीग की विस्तृत जानकारी देने के लिए लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव और फ्रेंचाइजी के लिए डबल डॉट के निदेशक चेतन सिंह से संपर्क किया जा सकता हैं।

लखनऊ जिला टेबल टेनिस ट्रायल 2 अक्टूबर से

लखनऊ : लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में जिला टेबल टेनिस ट्रायल आगामी 2 से 4 अक्टूबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित टेबल टेनिस काम्पलेक्स, यूपीटीटीए में होंगे। इस ट्रायल में पुरुष, महिला, जूनियर बालक व बालिका (अंडर-19 ), जूनियर बालक व बालिका (अंडर-17), सब-जूनियर बालक व बालिका (अंडर-15) तथा कैडेट बालक व बालिका (अंडर-13) वर्ग में चयन होंगे।

इसके साथ ही वेटरन टेबल टेनिस ट्रायल भी 9 एवं 10 अक्टूबर को होगा जिसमे 40 साल से अधिक, 50 साल से अधिक, 60 साल से अधिक तथा 65 साल से अधिक का चयन होगा। इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव एनके लाहिड़ी अथवा पराग अग्रवाल व अमित सिंह (प्रशिक्षक, टीटी काम्पलेक्स, यूपीटीटीए) को 25 सितम्बर तक दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न.9415461557 व 9415062702 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button