लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ ने डाइविंग में जीती पुरूष व महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप

लखनऊ। गौतमबुद्धनगर की नाव्या सिंघल ने रविवार को संपन्न हुई केएन कपूर स्मारक 62वीं सीनियर स्टेट एक्वेटिक चैंपियनशिप में तरणताल में धमाल मचाते हुए तैराकी के महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं वारणसी के अनुराग पी.सिंह पुरूष वर्ग में तैराकी में व्यक्तिगत चैंपियन बने।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में संपन्न चैंपियनशिप में तैराकी की  टीम चैंपियनशिप वाराणसी ने पुरूष वर्ग और गौतमबुद्धनगर नेे महिला वर्ग में जीती। वहीं लखनऊ के गोताखोरों ने पुरूष व महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप जीती। डाइविंग में पुरूष वर्ग में अंकित पुनिया और महिला वर्ग में ट्विंकल भारती व्यक्तिगत चैंपियन बने।
वहीं शनिवार को चार स्वर्ण जीतने वाली नाव्या ने रविवार को तीन स्वर्ण और जीतते हुए कुल सात स्वर्ण पदक अपने नाम किए। नाव्या ने 200 मी.फ्रीस्टाइल, 800 मी.फ्रीस्टाइल और 200 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोक में आज स्वर्ण जीते। वाराणसी के अनुराग पी सिंह ने भी कुल सात स्वर्ण जीते।  अनुराग ने रविवार को 800 मी.फ्रीस्टाइल, 200 मी.बैक स्ट्रोक, 200 मी.फ्रीस्टाइल और चार गुणा 200 मी.फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते। समापन समारोह में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Back to top button