राज्य

महाराष्ट्र: ठाणे के पास अंबरनाथ के फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट, 1 की मौत, 3 घायल

नई दिल्ली/ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां ठाणे (Thane) के अंबरनाथ (Ambarnath) शहर में बीते शनिवार दोपहर को एक फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य के घायल होने की खबर है। मामले पर ठाणे नगर निगम ने बताया कि ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के नाइट्रेशन प्लांट में विस्फोट के बाद आग लगी और अन्य हिस्सों में फैल गई। हादसे में मरने वाले की पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में की गई है।

क्या है घटना

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर एएमपी गेट के पास एमआईडीसी यूनिट दो में ब्लू जेट हेल्थकेयर के नाइट्रेशन प्लांट में हुई। वहीं अगर इस फर्म की वेबसाइट के मुताबिक 53 वर्षीय ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी राज्यों के लिए एक्स-रे और एमआरआई प्रक्रियाओं के लिए एकीकृत कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट बनाती है।कंपनी की शाहद, महाद में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में दो यूनिट भी हैं।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ एमआईडीसी में शाम करीब चार बजे आग नाइट्रिक एसिड के एक टैंकर के पास लगी। ठाणे नगर निकाय के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया, “एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग में झुलसे 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग बुझाने में लगा इतना समय

मामले पर सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और डेढ़ घंटे में इस पर काबू पा लिया गया था। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button