सर्दियां इस बार जल्दी आएंगी. ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं. सर्दियों का मौसम काफी अच्छा और रूमानी तो जरूर लगता है लेकिन बालों, स्किन और खासतौर से होठों के लिए. सर्दियों में कई लोगों पर पपड़ी पड़ने और ड्राईनेस की वजह से होंठ फटने की समस्या सामने आती है. हालांकि इस समस्या से निजात पाने के लिए बाजा लेकिन कुछ लोगों को लिप बाम सूत नहीं करते हैं. तो इससे उनके होंठ काले भी पड़ सकते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए आप घर पर बनाए लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं आप घर पर लिप बाम…
लिप बाम बनाने का पहला तरीका:
सामग्री:
कोकोनट ऑयल 1½ चम्मच
कारनौबा वैक्स 1 चम्मच
लैवेंडर ऑयल 8-10 बूंदें
बनाने की विधि ……
-लिप बाम बनाने के लिए नारियल का तेल (कोकोनट ऑयल) और कारनौबा वैक्स को एक पैन में लेकर हल्की आंच पर गर्म करें |
– फिर इसमें लैवेंडर ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं |
लीजिए तैयार है आपका लिप बाम | अब इसे ठंडा करके किसी डिब्बी में बंद करके रख लें | इसे रोज का लिप बाम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं |
लिप बाम बनाने का दूसरा तरीका:
सामग्री:
कोकोनट ऑयल- 1 चम्मच
जोजोबा ऑयल- 5-6 बूंदें
इस तरह बनाएं:
लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को कम आंच पर गर्म कर लें | इसके बाद इसके कुछ ड्रॉप्स जोजोबा ऑयल डालकर मिलाएं | जब ये ठंडा हो जाए तो इसे किसी साफ़ डिब्बी में भरकर रख लें| ये लिप बाम आपके होठों को फटने से बचाएगा