जीवनशैलीटॉप न्यूज़फीचर्ड

मीनिंगफुल टैटूज को अधिक पसंद कर रहे हैं यंगस्‍टर्स

Trendy-Meaningful-Tattoo-Quotes-for-Easterएजेंसी/ बॉडी टैटूज के स्टाइल्स और डिजाइंस में कई चेंज आए हैं पर लोगों में किसी न किसी तरह इन्हें अपनी बॉडी पर शामिल करने का बुखार तो अभी भी तेज है। आप भी टैटू बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए क्या हैं इनका करेंट ट्रेंड और कुछ बेसिक प्वॉइंट्स:

मोटिवेशन टैटूज का है क्रेज

टैटू अब सिर्फ शो ऑफ का ऑप्शन नहीं रह गए हैं, इसलिए यंगस्टर्स मीनिंगफुल टैटूज ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बात करें अगर गल्र्स की तो वो कोटेशन वाले टैटूज ज्यादा प्रिफर कर रही हैं। उनका मानना है कि मोटिवेशनल कोटेशन उनको पॉजिटिव रखने में मदद करते हैं। वे इन्हें रोज पढऩा चाहती हैं, इसलिए अपनी फेवरिट लाइन या कोटेशन का टैटू बनवाती हैं। वे राइटिंग स्टाइल का भी ध्यान देती हैं जिससे ये अट्रैक्टिव लगे। गल्र्स की कुछ फेवरिट कोटेशन।

  • Live, Love, Laugh
  • One life one chance
  • What does not break me, makes me stronger
  • If you are a bird, I am a bird
  • Dad’s angel
  • Luck runs out
  • Be as you are

Types of tattoos

Permanent

परमानेंट टैटू को माइक्रो-पिगमेंट इंप्लाटेंशन कहा जाता है जिसमें नीडल के जरिए पिगमेंट को बॉडी में इंसर्ट करते हुए डिजाइंस क्रिएट की जाती हैं।

लाइफ: इन टैटूज की लाइफ काफी लंबी होती है। ये लाइफ-लॉन्ग चलते हैं हालांकि, वक्त और एज के साथ ये फेड होने लगते हैं।

पेन: डेफिनेटली परमानेंट टैटू बनवाने में काफी दर्द होता है, साथ ही ये प्रोसेज खर्जीला भी होता है।

Temporary

टेंपरेरी टैटूज में बॉडी में इंक इंसर्ट करने की बजाय इसमें सिर्फ कलर पेंटिंग ही शामिल होती है। इनमें कई तरह के कलर ऑप्शंस भी अवेलेबल होते हैं।

लाइफ: ये टैटूज कुछ दिनों से लेकर कुछ हतों तक टिके रहते हैं। ये टैटू के टाइप को यूज होने वाले मटीरियल पर डिपेंड करता है।

पेन: क्योंकि इनमें सिर्फ पेंटिंग ही शामिल होती है इसलिए इनमें किसी भी तरह का दर्द नहीं होता।

दोबारा जरूर सोचें

  • परमानेंट टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों को ध्यान जरूर राना चाहिए, जैसे।
  • परमानेंट टैटूज को निकलवाना कोई ईजी काम नहीं।
  • टैटू रिमूवल का खर्च और दर्द, इसे लगवाने से ज्यादा होता है।
  • लेजर टेक्नीक से इन्हें रिमूव तो किया जा सकता है लेकिन फिर भी बॉडी पर दाग रह जाते हैं जो काफी बुरे भी लगते हैं।

टैटू बनवाने से पहले

  • एक अच्छा आर्टिस्ट ढूंढ़ें।
  • आर्टिस्ट के साथ बैठकर डिसकस करें कि आप कैसा डिजाइन चाहते हैं।
  • अच्छे से सोचने के बाद डिजाइन फाइनलाइज करें।
  • जनरली टैटू आर्टिस्ट्स के रेट्स बहुत ज्यादा नेगोशिएबल नहीं होते, इसलिए आपका फोकस अच्छे आर्टिस्ट पर होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button