स्वास्थ्य
सूजी से बनाइए टेस्टी और जायकेदार आसान रसगुल्ले, खाने में भी हैं लाजवाब
दिवाली के मौके पर हर घर में अच्छे से अच्छे पकवान बनते हैं। लेकिन जब मीठा बनाने की बारी आती है तो हर घर में तो वहीं सेंवई और खीर बना लिए जाते हैं। लेकिन बहुत सरे लोग गुलाब जामुन भी बना लेते हैं। लेकिन अगर आपके यहां किसी कारण पहले से घर पर खोवे का इंतजाम नहीं किया है।
तो इसे बनाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन आज हम लेकर आए हैं सूजी से बनने वाले रसगुल्ले। जिन्हें बनाना बहुत ही आसान भी है और ये फटाफट बनकर तैयार भी हो जाते हैं अच्छे से और समय का भी कम प्रयोग होता हैं। तो चलिए दिवाली के इस मौके पर बनाये यह टेस्टी सूजी के रसगुल्ले।