मनोरंजन

डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले मलयालम फिल्म मेकर जोसेफ मनु जेम्स का निधन, 31 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

केरल : साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) से एक बुरी खबर सामने आई है। केरल के युवा फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 31 साल की उम्र में एर्नाकुलम जिले के अलुवा के राजागिरी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। उनके तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था। जहां पर पता चला कि उन्हें निमोनिया हुआ था। उनके निधन की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि उनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘नैन्सी रानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन उससे पहले वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। जोसेफ मनु जेम्स के इस पहली ड्रीम प्रोजेक्ट में अहाना कृष्णा, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज और श्रीनिवासन जैसे कलाकार अपनी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म मेकर के निधन पर पूरी फिल्म स्टार कास्ट ने शोक व्यक्त किया है। वहीं अजु वर्गीज ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोसेफ मनु जेम्स की तस्वीर शेयर कर लिखा, “बहुत जल्दी चले गए भाई।”

फिल्म मेकर अपने पीछे अपनी पत्नी मनु नैना को छोड़ गए हैं। जोसेफ मनु जेम्स का अंतिम संस्कार 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे कुराविलंगड के मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च में किया गया। बता दें कि जोसेफ मनु जेम्स ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘आई एम क्यूरियस’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने मलयालम, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। बतौर फिल्ममेकर फिल्म ‘नैन्सी रानी’ उनकी पहली फिल्म है।

Related Articles

Back to top button