टॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

भटकता रहा मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

भटकता रहा मनोज तिवारी का हैलीकॉप्टर, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

पटना: बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शुमार मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है।

भाजपा नेता के हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया था। पटना एयरपोर्ट से उड़ते ही मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में यह तकनीकी खराबी आई। हेलीकॉप्टर करीब 40 मिनट तक हवा में उड़ता रहा।

यह भी पढ़े:- दिल्ली व एनसीआर में प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने को नया कानून – Dastak Times 

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर भी हादसे का शिकार होते-होते बचा था। लैंडिंग के समय उनके हेलीकॉप्टर का पंखा एक दीवार से टकरा गया था।

हेलीकॉप्टर में मनोज तिवारी के साथ मौजूद उनके सहयोगी नीलकंठ बख्शी ने मीडिया को बताया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर हमारे हेलीकॉप्टर ने मोतिहारी के लिए उड़ान भरी था। हमें वहां से चुनावी सभा के लिए बेतिया जाना था।

कविता 2020 : जो मेरे चावल खा जाए, ऐसा मित्र कहाँ से लाऊँ

हेलीकॉप्टर के उडऩे के बाद 40 मिनट के बाद हमें लगा कि अब हम मोतिहारी में लैंड करने वाले हैं। लेकिन, अचानक पता चला कि हम तो अभी पटना एयरपोर्ट के ऊपर ही उड़ रहे हैं। हमें बताया गया कि हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट चूका है।

इस बीच हेलीकॉप्टर से सिग्नल भेजा जाता रहा। सौभाग्य से 40 मिनट के बाद हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़ गया। फिर हमारे हेलीकॉप्टर को प्राथमिकता देते हुए पटना एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर में मौजूद मनोज तिवारी जी और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button