उत्तराखंड

हाईकोर्ट शिफ्टिंग, विधानसभा सत्र समेत कई बड़े फैसले, जानें कैबिनेट में क्या-क्या हुआ खास?

दस्तक ब्यूरो, देहरादून। आज गुरुवार शाम को धामी सरकार की कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट ने हाईकोर्ट को हल्द्वानी गौलापार में शिफ्ट करने को मंजूरी दे दी। इसी के साथ अब हाईकोर्ट की शिफ्टिंग की तस्वीर भी साफ हो गई। वहीं, सबसे महत्वपूर्ण ये भी रहा कि कैबिनेट ने सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सीएम को अधिकृत किया। अब माना जा रहा है कि सीएम धामी किसी भी दिन विधानसभा सत्र की तारीख का एलान कर सरप्राइज दे सकते हैं।

यह विधानसभा सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भाजपा के महत्वाकांक्षी यूसीसी व राज्य आंदोलनकारी के क्षेतिज आरक्षण से जुड़ा ड्राफ्ट पेश किया जायेगा। यूसीसी ड्राफ्ट को जल्द पारित करने के बाद इसे राज्यपाल की मंजूरी दिलाकर कानून का रूप देने की कोशिश है। भाजपा इसे आगामी लोकसभा चुनाव में न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में भुनायेगी। इसका भाजपा को बड़ा सियासी लाभ भी मिलने की उम्मीद है


आइये जानते हैं कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय :-

विधान सभा सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट ने सीएम को किया अधिकृत

गौलापार हल्द्वानी में शिफ्ट होगा हाईकोर्ट। इस क्षेत्र में वेलसेट टाउनशिप बनेगी, जिसका मास्टर प्लान बनने के बाद नक्शे बनेगा

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की अवधि बढ़ी

महाविद्यालय में रिक्त 25 पदों को आउट सोर्स से भरा जाएगा

नजूल नीति में हुआ संशोधन, भारत सरकार को नई नीति मंजूरी के लिए भेजी गई

अब फ्री होल्ड की जमीन पर 5 प्रतिशत होगी दर

यूपीसीएल की 3 साल की वार्षिक रिपोर्ट को मिली कैबिनेट की मंजूरी

केदारनाथ में लगे चिन्ह को लेकर हुआ निर्णय, विशेषज्ञ समिति इस चिन्ह को लगाएगी

पर्यटन विभाग की सेवा नियमावली को मिली मंजूरी

शहरी विकास विभाग केंट एरिया में आर्मी के पास सिर्फ केंट एरिया रहे, पब्लिक क्षेत्र निगम, पालिका, स्थानीय निकाय में शामिल करने की सैद्धांतिक मजूरी

Related Articles

Back to top button