टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

दो दिन कोई भी सांसद गैरहाजिर न रहे, कई विधेयक होंगे पारित

नई दिल्ली : संसद में लगातार हो रहे हंगामे और विपक्ष के साथ समझौते की गुंजाइश लगभग खत्म होने के बाद केन्द्र सरकार अब अगले दो दिनों में सभी महत्वपूर्ण विधेयको को पारित करेगी, जिसको लेकर भाजपा ने अपने राज्यसभा, लोकसभा के सांसदों के लिए व्हिप जारी किया, जिसमें स्पष्ट कहा कि 24 और 25 मार्च को कोई भी सांसद गैरहाजिर न रहे। गौरतलब है कि अडानी मामले और राहुल के बयान को लेकर संसद में लगातार गतिरोध बन रहा है, जिसके चलते कई महत्वपूर्ण विधेयक अटके हैं।

मोदी हटाओ, देश बचाओ संबंधित मोदी के खिलाफ पोस्टर जारी होने और आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आप प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें मोदी को तानाशाह बताया जा रहा है। प्रदर्शन में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button