व्यापार

कोरोना काल में मारुति ने ऑनलाइन बेची 2 लाख से ज्‍यादा कारें

कोरोना काल में मारुति ने ऑनलाइन बेची 2 लाख से ज्‍यादा कारें
कोरोना काल में मारुति ने ऑनलाइन बेची 2 लाख से ज्‍यादा कारें

लखनऊ: कोरोना काल में ऑनलाइन बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 2 लाख से ज्‍यादा कारें ऑनलाइन माध्यम के जरिए बेची हैं। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में सोमवार को ये जानकारी दी गई है।

कंपनी ने अपने ऑनलाइन बिक्री मंच की शुरुआत 2 वर्ष पहले की थी। कंपनी ने इस डिजिटल मंच से देशभर की करीब ए‍क हजार डीलरशिप को जोड़ चुकी है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन बिक्री के लिए डिजिटल मंच साल 2018 में शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें: कानपुर में जमकर बरसे बदरा ने बढ़ाया गुलाबी सर्दी का मिजाज

उन्‍होंने बताया कि डिजिटल पूछताछ में तीन गुना की वृद्धि हो चुकी है। वहीं, अप्रैल, 2019 से डिजिटल मंच के जरिए हमारी बिक्री 2 लाख इकाइयों को पार कर गई है। श्रीवास्‍तव ने कहा कि डिजिटल मंच के जरिए ग्राहकों की पूछताछ का आंकड़ा 21 लाख पर पहुंच गया है।

उन्‍होंने ‘गूगल ऑटो गियर शिफ्ट इंडिया-2020 रिपोर्ट’ का हवाला देते हुए कहा कि नई कारों की 95 फीसदी बिक्री डिजिटल रूप से प्रभावित रहती है। उल्लेखनीय है कि ग्राहक कोई भी वाहन खरीदने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही डीलरशिप पर जाते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button