मनोरंजन

MBA हैं जॉन अब्राहम, ऐसे एक कॉन्टेस्ट से बन गए हीरो

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी फिटनेस, एक्टिंग और स्टाइल से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है. जॉन अब्राहम 46 साल के हो चुके हैं. मगर अपने फिटनेस फ्रीक स्वभाव की वजह से वे आज भी किसी नौजवान से कम नहीं लगते. 2018 का साल तो इस एक्टर के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ.

इस साल उनकी दो फ़िल्में, “परमाणु” और “सत्यमेव जयते” ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की. आज इस एक्टर का जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं जॉन के जीवन से जुड़े कुछ किस्से और देखते हैं चुनिंदा तस्वीरें.

जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर, 1972 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने एमबीए की डिग्री हासिल की और मीडिया प्लानर के तौर पर काम भी किया.

साल 1999 में उनके करियर में एक नया मोड़ आया. उन्होंने मॉडलिंग के एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाने की ठान ली. मॉडलिंग के दौरान वे पंकज उदास जैसे बड़े गायकों के एल्बम में ऑन स्क्रीन अपीयरेंस दर्ज कराने लगे.

साल 2003 में जिस्म मूवी से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उन्हें मोटर बाइक्स चलाने का बहुत शौक है. उनके पास टू विलर्स का अच्छा कलेक्शन भी है.

अपनी फिटनेस की वजह से वे अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं.

साल 2012 में उन्होंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत की. वे आयुष्मान खुराना की फिल्म “विकी डोनर” में सह निर्माता के तौर पर नजर आए. जॉन के बैनर ने मद्रास कैफे जैसी फिल्म का निर्माण भी किया. फिल्म की कहानी और जॉन के अभिनय की काफी तारीफ़ हुई.

इस साल जॉन की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. परमाणु और सत्यमेव जयते. दोनों फिल्मों में उनके अभिनय की प्रशंसा की गई. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक कमाई की.

Related Articles

Back to top button