दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

MCD कर्मचारियों की हड़ताल में जबर्दस्त ट्विस्ट आया, केजरीवाल ने भी किया मांगों का समर्थन

delhi-garbage_650x400_71446191339 (1)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
नई दिल्ली: दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल के मामले में रविवार को एक जबर्दस्त ट्विस्ट आ गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे एमसीडी कर्मचारियों की मांग के समर्थन में उतर गए हैं। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि अगले हफ्ते हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद ‘कुछ हल’ जरूर निकल आएगा।

प्राकृतिक चिकित्सा करवाने के लिए बेंगलुरू में मौजूद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं प्रदर्शन कर रहे एमसीडी कर्मचारियों की मांग का समर्थन करता हूं कि उन्हें उनका पूरा वेतन मिलना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि मंगलवार को हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद कुछ हल निकलकर आए।’
मुख्यमंत्री ने राज्य के लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मचारियों की भी तारीफ की कि उन्होंने कचरा साफ करने के लिए ‘पूरी रात’ काम किया। इसके साथ ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों से अपील की कि वे विभाग के कर्मचारियों की मदद करें।
केजरीवाल ने पीडब्ल्यूडी से ‘जुटे रहने’ की अपील करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी के लोगों और ट्रकों ने कचरा साफ करने के लिए रातभर काम किया। मैं ‘आप’ के सभी स्वयंसेवियों से अपील करूंगा कि वे पीडब्ल्यूडी की मदद करें।’ नागरिक निकाय से जुड़े लगभग 60 हजार सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहने के कारण सरकार ने शनिवार से शहर से कचरा उठाने के लिए पीडब्ल्यूडी के सैंकड़ों कर्मचारियों को तैनात किया था।
एमसीडी के कर्मचारी वेतन के लंबित भुगतान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर ‘आप’ और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तीन नगर निगमों की कमान बीजेपी के हाथ में है। सफाईकर्मियों ने 27 जनवरी को हड़ताल शुरू की थी। इनकी मांग है कि वेतन समय पर मिले और भत्तों का भुगतान किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button