दिल्लीराज्य

MCD चुनाव: 270 वार्डों के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक सिर्फ 4% मतदान

नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। वोट पड़ने की रफ्तार बेहद धीमी है। सुबह 11 बजे तक सिर्फ 4.26% वोटिंग हुई। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। पहला वोट दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने डाला। इनके अलावा शीला दीक्षित, अरविंद केजरीवाल, अजय माकन, मनीष सिसोदिया ने भी वोट डाला। बता दें कि एमसीडी पर पिछले 10 सालों से बीजेपी काबिज है। 272 में से 270 वार्डों के लिए वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी। लवली को वोट डालने में आई दिक्कत…
 
– दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने डीएवी स्कूल (निजामुद्दीन ईस्ट) के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला। सुबह 10.30 बजे तक सिर्फ 1.16% वोटिंग हुई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिवार समेत वोट डाला।
– दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली भी सुबह वोट डालने पहुंचे। हालांकि, वोटिंग मशीन खराब होने के चलते लवली वोट नहीं डाल पाए। उन्होंने बाद में वोट डाला। वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।
– केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट डालने आए। लोग सफाई के पक्ष में और डेंगू-चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से दिल्ली को मुक्त करने के लिए वोट करें।”
– केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन अपनी मां के साथ, अजय माकन अपनी बेटी के साथ वोट डालने पहुंचे।
– वोटिंग को फेयर तरीके से कराने के लिए दिल्ली पुलिस के करीब 72% जवानों की तैनाती पोलिंग बूथों पर की गई है।
– स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक के मुताबिक कुल 2589 पोलिंग स्टेशन पर करीब 56256 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
– पुलिस की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनी और 20 हजार होम गार्ड की तैनाती भी की गई है।
– दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट समेत दूसरी यूनिटों को किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए अलर्ट रखा गया है। 2589 पोलिंग स्टेशनों में 13022 पोलिंग बूथ होंगे।
770 पोलिंग स्टेशन सेंसिटिव
– चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के आधार पर 770 पोलिंग स्टेशनों को सेंसिटिव घोषित किया गया है। इनमें 573 पोलिंग स्टेशनों के 3284 बूथ को सेंसिटिव माना गया है।
– इसके अलावा 197 पोलिंग स्टेशनों के 1464 पोलिंग बूथों को हाईली सेंसिटिव की कैटेगरी में रखा गया है। ऐसे पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ पर एडिशनल पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बूथ के अंदर वोटर्स को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
 
पहली बार होगा नोटा का इस्तेमाल
– नॉर्थ दिल्ली नगर निगम में 1,004 उम्मीदवार, साउथ दिल्ली नगर निगम में 985 और ईस्ट दिल्ली नगर निगम में 548 उम्मीदवार मैदान में हैं।
– यह पहला निगम चुनाव होगा जिसमें नोटा का इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनाव में एक करोड़ 34 लाख 23 हजार 783 वोटर्स हैं।
 
सराय पीपलथला में 21 और मौजपुर में 14 मई को होगी वोटिंग
– दिल्ली के दो वार्डों में रविवार को वोटिंग नहीं होगी।
– समाजवादीपार्टी के उम्मीदवार दिनेश का निधन हो जाने की वजह से वार्ड सराय पीपलथला का चुनाव अब 21 मई को होगा और वोटिंग 23 मई को होगी।
– इस वार्ड पर नामांकन भरने की तारीख 24 अप्रैल से एक मई तक रखी गई है। नामांकन पत्रों की जांच 3 मई को होगी और 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
– वहीं मौजपुर वार्ड में चुनाव 14 मई को होंगे, जिनका रिजल्ट 16 मई को आएगा।

Related Articles

Back to top button