टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

मीतांश बने लखनऊ के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाडी

लखनऊ: सेंट जान बास्को कालेज कक्षा-2 के छात्र मीतांश दीक्षित लखनऊ से सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाडी (फिडे रेटिंग-1034) बन गये है. पिछले माह लखनऊ की ही सान्वी अग्रवाल (फिडे रेटिंग-1007) ने यह उपलब्धि 8 वर्ष 7 माह 4 दिन उम्र में हासिल की थी. मीतांश ने इसी के साथ 7 वर्ष 5 माह और 20 दिन की अवधि में रेटिंग हासिल करते हुए सान्वी को पीछे छोड दिया. मीतांश ने गत अप्रैल में पंजाब के संगरुर में आयोजित ‘प्रथम संगरुर हैरिटेज फिडे रेटिंग प्रतियोगिता’ के सातवे चक्र में यूपी के पारुल तिवारी (फिडे रेटिंग-1082) को परास्त कर यह उपलब्धि हासिल की.

केन्द्रीय विद्धालय में अध्यापिका माता सुमित तथा अधिवक्ता पिता अभिषेक दीक्षित ने बताया कि अविजय चेस एकेडमी से फरवरी 2018 में शतरंज जीवन की शुरुआत करने वाले मीतांश लगातार चेस कोच देवेन्द्र बाजपेयी और पवन बाथम से शतरंज की बारीकियां सीखते रहे जिससे इतने कम समय में शतरंज की पहली सीढी अन्तर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त करने में सफल हो सके. मीतांश ने 2018 में तुमकुर (कर्नाटक) में आयोजित अंडर 7 नेशनल चेस चैम्पियनशिप में यूपी से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाडी रहे. मीतांश ने इस साल मार्च में लखनऊ में आयोजित ऑल इण्डिया श्रीमती शीला मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-9 आयु वर्ग में विजेता बने. जिला मैनपुरी के मूल निवासी मीतांश की प्रतिभा को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्र्री अखिलेश यादव ने मीतांश से मुलाकात कर उसे बधायी एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें देकर प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button