उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

राम मंदिर निर्माण समिति चेयरमैन के नेेतृत्व में हुई बैठक, कहा- 30 प्रतिशत निर्माण हो चुका पूरा

लखनऊ: राम मंदिर निर्माण समिति की चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में दूसरे व आखिरी दिन की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। बैठक संपन्न होने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं पर भी मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण लगभग 30% पूरा हो चुका है।

चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है। अगर राम मंदिर परिसर में 2 लक़ब श्रद्धालु भी एक साथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस योजना पर काम चल रहा है।इसके साथ ही परिसर में 50 हज़ार श्रद्धालुओं के सामानों के रखने की भी सुविधा दी जाएगी ताकि श्रद्धालु अपने सामानों को वहां पर रखकर रामलला का दर्शन पूजन कर सके। यही नहीं राम मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन खड़े होने की भी सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिसर में आग लगने की घटना पर अग्निशमन दस्ता कैसे पहुंचेगा इस पर भी विचार किया जा रहा है। पानी की स्टोरेज पर भी विचार किया जा रहा है।राम मंदिर परिसर में टॉयलेट व प्रशासन की भी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है।

यही नहीं जो श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचेंगे वे थके हुए होंगे उनके आराम करने के लिए भी भवन की सुविधा रखी जा रही है।राम मंदिर के गर्भ गृह के साथ-साथ 70 एकड़ के विकास पर भी चर्चा हो रही है।चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 30% पूरा हो चुका है और आगे का कार्य चल रहा है।बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी सदस्य के अलावा टाटा कंसलटेंसी व एलएनटी के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button