मध्य प्रदेशराज्य

मंत्री सखलेचा ने जावद में 2 करोड़ 51 लाख से अधिक के कार्यों का किया भूमि-पूजन विकास यात्रा में जुड़ा जन-जन

भोपाल : एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा रविवार को नीमच जिले के जावद में ग्राम कुंडला से शुरू होकर ग्राम नीलिया पहुँची। यहाँ मंत्री सखलेचा ने 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन एवं 2 करोड़ 31 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बनने वाली भोजपुरा से नवलपुरा सड़क का भूमि-पूजन किया।

मंत्री सखलेचा ने गाँव के 2 क्रिकेट क्लब को क्रिकेट मैदान के लिए 25-25 हजार रूपए की राशि स्वेच्छा अनुदान से स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने परवणी से बेसदा तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करने की भी घोषणा की और जनपद सीईओ को निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

मंत्री सखलेचा ने ग्राम पंचायत की ओर से जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभ-पत्र और लाड़ली लक्ष्मी योजना में पाँच लाड़ली बेटियों को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किए। जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, सरपंच अर्जुन जाट सहित जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button